BJP सांसद कौशल किशोर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीटर पर दी जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 05:02 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मोहनलाल संसदीय क्षेत्र के सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर बुधवार को कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। किशोर ने ट्विटर के जरिए खुद के संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी। उन्होने कहा कि शुरुआती लक्षण मालूम पड़ने पर अपोलो हास्पिटल में कोविड-19 की जांच कराई जिसमें रिपोटर् पॉजिटिव आई है। इससे पहले 19 अगस्त को भी जांच करायी थी जिसमें वह निगेटिव पाये गये थे।

उन्होंने कहा कि पिछले दो तीन दिनों में उनके संपर्क में जो लोग आए है, वह खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना की जांच जरूर करा लें। काढा और भाप वगैरह लेते रहें।    गौरतलब है कि राज्य में सबसे अधिक कोरोना का प्रभाव राजधानी लखनऊ में है। आज ही योगी सरकार के पंचायती राज विभाग के मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। कोरोना संक्रमण को काबू करने के उपाय के तहत सरकार कोविड जांच को बढाये जाने पर जोर दिये हुये है। इसी क्रम में मंगलवार को कोविड-19 के एक लाख 46 हजार टेस्ट किये गये थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static