पहलवानों के समर्थन में भाजपा सांसद मेनका गांधी, बोलीं- धरने पर बैठना अफसोस की बात
punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 02:51 PM (IST)

सुल्तानपुर: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के समर्थन में सुल्तानपुर की सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी ने बड़ा बयान दिया है। अपने चार दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची मेनका गांधी ने महिला पहलवानों के दर्द को समझा करते हुए कहा कि पहलवानों का धरने पर बैठना अफसोस की बात है भगवान करे की महिला पहलवानों को न्याय मिले।
बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के प्रति असंवेदनशील होने के आरोपों का सामना कर रही भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने बुधवार को जंतर-मंतर पर उनसे मुलाकात की। पूर्व फर्राटा धाविका उषा ने इससे पहले अपने मुद्दों के लिए आईओए से संपर्क करने के बजाय फिर से विरोध शुरू करने के लिए पहलवानों की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि पहलवानों को कुछ अनुशासन दिखाना चाहिए था। इस टिप्पणी के बाद उनकी और आईओए की आलोचना हुई थी। बजरंग पूनिया ने कहा कि उन्होंने मदद का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि, 18 जनवरी 2023 को कुश्ती महासंघ पर महिला पहलवानों ने यवन शोषण का आरोप लगाया था। उसके बाद जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत कई दिग्गज पहलवान इकट्ठा हुए धरने पर बैठ गए थे। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बार खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया था। मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया था। खिलाड़ियों का आरोप है कि तीन महीने बीत जाने के बाद जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई। जिससे नाराज खिलाड़ियों ने दोबारा धरने पर बैठ गए हैं। खिलाड़ियों के धरने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।