BJP सांसद मेनका गांधी बोलीं- युवाओं ने दिलाई सुलतानपुर को अंतरराष्ट्रीय पहचान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 12:58 PM (IST)

सुलतानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी ने कहा कि युवाओं के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है। उन्हें गर्व है कि सुलतानपुर के युवाओं को देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली है।

अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर आई सांसद मेनका गांधी ने इसौली विधानसभा के बल्दीराय क्षेत्र के कस्बा माफियात, पारा बाजार एवं अरवल में जन चौपालों को संबोधित करते हुए कहा ‘‘यहाँ मैं सांसद के रूप में नहीं, मां के रूप में आपकी सेवा करने आती हूँ। माँ के रूप में आपको सुरक्षित रखना, आपकी रोजमर्रा की तकलीफ़ों को दूर करना अपना धर्म व कर्तव्य समझती हूँ। यहाँ पर लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा सुलतानपुर को विकास व सुशासन का माडल बनाना हमारी प्राथमिकताओं में है।

200 करोड़ रूपये से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा व किसानों के लिए उपयोगी कृषि विज्ञान केन्द्र इस क्षेत्र में बना रही हूँ। 10 करोड़ की लागत से बनने वाले एफएम रेडियो स्टेशन की सौगात भी जल्द मिलेगी। यहाँ पर मेडिकल कालेज बनने की जल्द शुरुआत हो उसका प्रयास कर रही हूँ।'' उन्होंने हेमनापुर में सड़क का उद्घाटन किया। बल्दीराय तहसील में गरीबों को 150 कंबल का वितरण करते हुए कहा कि गरीब व किसान हमारी प्राथमिकताओं में होते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static