गोरखपुर: BJP सांसद रवि किशन ने गरीबों में बांटे कंबल, कोरोना को लेकर किया जागरुक
punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 01:28 PM (IST)

गोरखपुर: भाजपा सांसद रवि किशन अपने अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में काफी सक्रिय है। सक्रियता भी सराहनीय है क्यों कि इन दिनों वो गरीब और जरूरत मंद लोगों को मास्क वितरित किया। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का संकट खत्म नहीं हुआ है। हमें इससे सचेत रहने की जरूरत है। वहीं सांसद ने इस दौरान शहर के जरूरत मंदो को मास्क व कंबल वितरित किया। कंबल मास्क पा कर गरीबों के चेहरे खिलउठे।
बता दें कि सांसद रवि किशन ने पिपराइच और करजहा में भी गरीब व ज़रूरतमंद लोगों को कंबल व मास्क वितरित किया। उन्होंने समाज के उन लोगों से अपील कि की जो लोग सक्षम हो वो गरीबों के मदद के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि ठंड में किसी गरीब की मौत न यह हम सब की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने सरकार की तरीफ करते हुए कहा कि केन्द्र वा प्रदेश की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि सब का विकास हो। उन्होंने एक बार फिर जनता से अपील किया कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करे जिससे कोरोना के महामारी से बचा जा सके।