BJP सांसद का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में हाई रिस्क के बावजूद  बैठक में शामिल हुए भानुप्रताप

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 10:29 AM (IST)

जालौनः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से पांव पारता जा रहा है। वहीं इसे लेकर लापरवाही का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में हाई रिस्क होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के सांसद की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

बता दें कि भानु प्रताप का सरकारी ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में हाई रिस्क होने के बावजूद सांसद की लापरवाही का ये आलम रहा कि वह होम क्वॉरेंटाइन होने के बजाय चार घंटे तक विकास भवन में अपनी अध्यक्षता में ग्राम विकास समन्वय समिति की बैठक करते रहे।

समिति की बैठक में जनपद के सभी जनप्रतिनिधि, डीएम, सीडीओ सहित अन्य विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे। वहीं सांसद के गैर जिम्मेदार रवैये से जनपद के लोगों में आक्रोश है। सवाल ये भी है कि क्या सांसद के इस बड़ी लापरवाही को भाजपा संज्ञान में लेगी?

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static