भाजपा सांसद की बहन को पीटा; नहाते समय वीडियो बनाने का आरोप, ससुर और देवर गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 05:39 PM (IST)

कासगंज: फरुर्खाबाद के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मुकेश राजपूत की बहन के साथ कासगंज मे मारपीट करने वाले उसके ससुर लक्ष्मण और देवर राजेश को सहावर थाना पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य देवर की गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
लाठी डंडों से पीटते हुए वीडियो वायरल
पुलिस ने बताया कि राजपूत की बहन रीना के साथ उसके ससुर लक्ष्मण व देवर राजेश व गिरीश का लाठी डंडों से पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पीड़ित बहू ने नहाते वक्त ससुर लक्ष्मण और देवर गिरीश पर वीडियो बनाने का आरोप लगाया था। इसी बात को लेकर मारपीट कर गयी थी।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
पीड़ित का विवाह 17 वर्ष पूर्व सहावर के रानीअवन्ती बाई नगर में रविन्द्र से हुआ था। पीड़िता की शिकायत पर कासगंज जनपद के साहवार थाना मे ससुर लक्ष्मण, देवर गिरीश और राजेश के खिलाफ बी एन एस की धारा 115(2),352,351(3) व 77 के तहत FIR दर्ज हुई थी। साहवार थाना अध्यक्ष चमन गोश्वामी ने बताया कि पीड़िता फरुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत की बहन है।