BJP सांसद बोले- अखिलेश पहले बुआ-बुआ करके मायावती के पैर छूते थे, अब बीजेपी की B टीम बता रहे हैं...

punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2022 - 04:42 PM (IST)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने विपक्ष पर हमला बोला है। दरअसल, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के उद्घाटन को लेकर पत्रकार द्वारा प्रश्न पूछने पर कौशल किशोर ने कहा कि पहले विपक्ष इसका विरोध कर रहा था अब आप इस पर क्या कहेंगे? उन्होंने कहा कि विपक्ष का तो काम ही है हर अच्छे काम में अड़ंगा डालना है और उसका विरोध करना है। अपने कार्यकाल में तो कर नहीं पाए। जब विपक्ष सत्ता में था तो वहां घोड़े का अस्तबल बना हुआ था।’

वहीं बीजेपी सांसद से सवाल पूछा गया कि अखिलेश यादव ने मायावती को बीजेपी की बी टीम बताया है तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘इतनी देर में उन्हें ये बात समझ में आती है तो क्या कहा जाए। अभी ज्यादा नहीं साढ़े तीन साल पहले ही साल 2019 में वो मायावती के पैर छूते थे और उन्हें बुआ-बुआ करके बुलाते थे और अब वो बीजेपी की बी टीम बन गईं। जब उन्होंने मायावती के साथ गठबंधन करके साल 2019 का चुनाव लड़ा था तब उन्हें बी टीम की बात समझ में नहीं आई थी। 4 साल के बाद उन्हें बी टीम की बात समझ में आती है तो इसका मतलब उनकी खुद की राजनीति 4 साल पीछे रहती है।’ BJP सांसद ने कहा, ‘बीएसपी को बीजेपी की B टीम बताना बिलकुल गलत बात है। वो अपनी राजनीति करती हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भी धीरे-धीरे खतम होती जा रही है। सपा से लोगों का भरोसा उठ चुका है क्योंकि वो जातिवादी और फिरकापरस्त राजनीति करते हैं।’

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना को उद्घाटन किया। ऐसे में एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इस जगह को बहुत पहले बना करके सेना को सौंप दिया था। जहां पहले गुलामी की निशानी हुआ करती थी आज वहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस जी की विशालकाय प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा और राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया जाएगा। जिससे लोगों के अंदर का भाव बदलेगा और लोगों को लगेगा कि ये पथ जो है वो इस देश को बनाने का ‘पथ’ है। ये केवल राज करने का पथ नहीं है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static