Unnao News: BJP सांसद साक्षी महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, हिरासत में एक युवक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 05:27 PM (IST)

उन्नाव: उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को एक मुस्लिम युवक ने सऊदी से फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। फोन उठाने पर सामने वाले शख्स ने अभद्रता करते हुए उन्हें बम से मार देने की धमकी दी। धमकी देने वाले ने कहा कि वह उनका वंश सहित नाश कर देगा। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत को पुलिस को दी गई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिरासत में लिए गए युवक का नाम सईद अहमद है, जो सफीपुर क्षेत्र का ही रहने वाला है। सीओ सफीपुर डॉ. बीनू सिंह ने बताया कि सईद व उसके बेटे सगीर समेत 4 के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सांसद को धमकी दिए जाने के मामले से आरोपियों का क्या संबंध हो सकता है? इस पर पूछताछ की जा रही है। बता दें कि अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटौरने वाले साक्षी महाराज को पहले भी धमकी मिल चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static