अपनी ही पार्टी पर BJP सांसद ने बोला हमला, कहा- योगी सरकार में दलितों के अत्याचार में हुई वृद्धि

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 03:27 PM (IST)

बहराइचः बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने अपनी ही पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में दलितों के अत्याचार में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार दलितों पर हो रहे अत्याचार पर दखल दें।

मेरी जिम्मेवारी है कि मैं अन्याय के खिलाफ आवाज उठाऊं: फुले 
उन्होंने कहा कि हमारी न तो सरकार से नाराजगी है, न हीं पार्टी से नाराजगी है। मैं डॉ. आंबेडकर के बनाए गए संविधान और दिए गए आरक्षण के तहत बहराइच लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई हूं. मेरी जिम्मेदारी बनती है कि देश के बहुजनों पर हो रहे अत्याचार, शोषण, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाऊं।

देश में जातिगत जनगणना की करती हूं मांग 
वहीं 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा को लेकर फुले ने कहा कि जिन्होंने इस दौरान हिंसा फैलाई है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसको लेकर एक जांच बिठाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं देश में जातिगत जनगणना की भी मांग करती हूं, जिसकी जितनी आबादी हो उसे उतना हक मिलना चाहिए।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static