BJP सांसद ने PM व CM को लिखा पत्र, मीडियाकर्मियों को की कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 02:38 PM (IST)

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के नेता और मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने मीडियाकर्मियों को कोरोना योद्धा का दर्जा देने की मांग की है। इसके साथ ही 50 लाख तक का बीमा भी देने की मांग की।
PunjabKesari
बता दें कि उन्होंने पत्र में लिखा कि पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों, डॉक्टर व मेडिकल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को कोरोना योद्धा घोषित किया गया है। इसके साथ ही उन्हें 50 लाख तक के बीमा की सुविधा भी दी गई है। वहीं मीडियाकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित क्षेत्रों तथा अस्पतालों में जाते हैं। वहां की खबर को कवर करने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालते हैं। इसी तरह आगरा में एक मीडियाकर्मी की कोरोना वायरस से मौत भी हो गई। अतः मीडियाकर्मियों के लिए मेंरी व पार्टी की इच्छा है कि इन्हें भी कोरोना योद्धा व 50 लाख तक का बीमा देने की घोषणा की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static