धर्मपाल की दोनों बैठक में शामिल नहीं हुए योगी, प्रदेश महामंत्री ने कहा- भाजपा उस स्थान पर भी पहुंचेगी जहां अभी नहीं है
punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 10:00 AM (IST)

लखनऊः भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री(संगठन) धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को संगठन की शक्ति बताते हुए कहा कि पार्टी एसे स्थानों पर भी अपनी पहुंच सुनिश्चित करेगी जहां अभी उसकी पहुंच नहीं है। सिंह ने मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर औपचारिक मुलाकात की जबकि बाद में पार्टी के प्रदेश दफ्तर में अवध, काशी, कानपुर व गोरखपुर क्षेत्र के प्रदेश व क्षेत्र के पदाधिकारियों जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बौठक में हिस्सा लिया। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील वंसल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, झारखंड के प्रदेश महामंत्री(संगठन) कर्मवीर, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक उपस्थित रहे।
बैठक में शामिल नहीं हुए सीएम योगी
उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन और सरकार के बीच की दूरी की चर्चा अब राजनीतिक गलियारे में बढ़ गई है। भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की नियुक्ति के बाद आयोजित की गईं 2 बैठकों में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं हुए। पहली बैठक गाजियाबाद में हुई, जबकि दूसरी बैठक मंगलवार को लखनऊ में की गई। दोनों ही बैठक में सीएम योगी नदारद रहे।
पहली बार सीएम रहे हैं गैरमौजूद
बीजेपी के बड़े पदाधिकारी कहते हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब संगठन महामंत्री की नियुक्ति के बाद तत्कालीन सीएम संगठन की बैठक में नहीं पहुंचे हैं। अब भाजपा के एक धड़े में ये चर्चा भी है कि सीएम योगी को इस बैठक में बुलाया गया था या नहीं।