एक साल की लव मैरिज का दुखद अंत — झगड़े के बाद दोनों ने जहर खाया, पहले पत्नी और फिर पति की भी मौत
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 10:24 AM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी मंडल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां ललितपुर जिले के तालबेहट कस्बे में एक पति-पत्नी ने आपसी झगड़े के बाद जहर खा लिया। इस घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना ललितपुर के तालबेहट थाना क्षेत्र की है। जहां के रहने वाले रिटायर्ड लेखपाल बृजमोहन का 27 वर्षीय बेटा शिवम कुमार और उसकी पत्नी निशा पिछले कुछ समय से साथ रह रहे थे। दोनों की शादी एक साल पहले लव मैरिज के रूप में हुई थी और यह शादी परिवार की रजामंदी से हुई थी। शिवम मूल रूप से जालौन जिले के गांव नुनसाई का रहने वाला था। उसकी शादी झांसी के चिरगांव की रहने वाली निशा से हुई थी। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी तालबेहट में अपने माता-पिता के साथ ही रहते थे।
9 जुलाई को क्या हुआ था?
9 जुलाई की दोपहर को शिवम के माता-पिता किसी जरूरी काम से बाजार गए हुए थे। उस समय घर में सिर्फ शिवम और निशा मौजूद थे। उसी दौरान किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने मिलकर जहर खा लिया। जब माता-पिता घर लौटे तो उन्होंने बेटे-बहू को बेहोशी की हालत में पाया। आनन-फानन में उन्हें तालबेहट अस्पताल ले जाया गया, जहां निशा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पति की हालत बिगड़ी, फिर झांसी में मौत
शिवम की हालत गंभीर होने के कारण उसे झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान देर रात उसकी भी मौत हो गई। झांसी मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. सचिन माहुर ने बताया कि शिवम को इमरजेंसी में लाया गया था। उसने जहर खा लिया था और तालबेहट से रेफर किया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
इस दर्दनाक घटना के बाद ललितपुर पुलिस ने निशा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं झांसी पुलिस ने शिवम के शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया। दोनों जिलों की पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर झगड़े की असली वजह क्या थी।
परिवार में मातम
इस घटना के बाद दोनों परिवारों में गहरा शोक है। जिस लव मैरिज को लेकर दोनों परिवारों ने सहमति दी थी, वो रिश्ता इस कदर खत्म हो जाएगा, किसी ने सोचा भी नहीं था।