प्रेमिका ने बंद किया फोन उठाना तो नेत्रहीन प्रेमी पहुंचा थाने, SP से मांगी मदद

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 05:25 PM (IST)

हरदोईः यूपी के हरदोई में एसपी ऑफिस में एक नेत्रहीन प्रेमी ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी प्रेमिका से मिलवाने की गुहार लगाई है। एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में उसने लिखा कि एक लड़की मुझसे काफी समय से फोन पर बात कर रही थी ,लेकिन अभी कुछ दिनों से उसने बात करनी बंद कर दी। लड़की ने मेरा फोन उठाना भी बंद कर दिया है। प्रेमी ने प्रार्थना पत्र देकर एसपी से मदद मांगी है। 
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक मामला जनपद के अन्तर्गत मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के काजी टोला का है। जहां का निवासी शादाब हुसैन अंसारी नेत्रहीन है। शादाब का कहना है कि कुछ समय पहले उसकी फोन पर एक गैर मजहब की लड़की से बातें शुरू हो गईं। धीरे-धीरे दोस्ती हो गई और दोस्ती प्यार में बदल गई। अचानक लड़की ने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया। मैंने तमाम कोशिश की, लेकिन लड़की ने फोन नहीं उठाया। जिसके चलते मैंने एसपी विपिन कुमार मिश्रा को प्रार्थना पत्र देकर लड़की का मोबाइल फोन नंबर सर्विलांस पर लगाने की गुजारिश की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static