अमर शहीद लाला जगत नारायण की 43वीं पुण्यतिथि पर प्रयागराज में लगाया गया रक्तदान शिविर
punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 06:08 PM (IST)
प्रयागराज, ( सैय्यद आकिब रजा ): अमर शहीद लाला जगत नारायण की 43वीं पुण्यतिथि है और आज पुण्यतिथि के मौके पर प्रयागराज में एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। पंजाब केसरी और प्रिमरोज शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में लगाए गए ब्लड डोनेशन कैंप में 14 लोगों ने ब्लड डोनेट किया और अमर शहीद लाला जगत नारायण जी को श्रद्धांजलि भी दी । ये कैंप इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन सिविल लाइंस मे आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रयागराज के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों ने अपना ब्लड डोनेट किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अविनाश राय और मेजर दानिश फारूकी इदरीसी रहे । साथ ही साथ इंस्पेक्टर आरपीएफ शिव कुमार सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। ब्लड डोनेट करने आए लोगों का कहना है कि रक्तदान से बड़ा महादान कुछ नहीं हो सकता इसलिए हर व्यक्ति को एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान करने से किसी दूसरे व्यक्ति की जिंदगी बच सकती है।
आज के इस मौके पर अमर शहीद लाला जगत नारायण जी को याद करते हुए सभी लोगो ने प्रण लिया की वह आगे कई अन्य लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित करेंगे और इस शुभ कार्य को आगे बढ़ाएंगे ।
ब्लड डोनेशन करने आए लोगों का कहना है कि आज के इस ब्लड डोनेशन कैम्प को लेकर पंजाब केसरी समूह का भी धन्यवाद कर रहे है। इस अवसर पर कई लोगों ने ब्लड डोनेट किया है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने भी अपना ब्लड डोनेट किया है उन सभी लोगों का ब्लड कैंसर पेशेंट या फिर अन्य गंभीर बीमारी से जो लोग जूझ रहे हैं उनको डोनेट किया जाएगा।
डोनेट करने आए लोगों ने भी मुहिम की जमकर सराहना की । उन्होंने कहा कि आज की इस मुहिम से वह काफी जागरूक हुए हैं और हर 3 महीने के बाद वह दोबारा ब्लड डोनेट करेंगे क्योंकि इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है।