लाला जगत नारायण जी की 42 वीं पुण्यतिथि पर सोनभद्र में लगा रक्तदान कैंप, SDM सुरेश राय समेत कई लोगों ने किया रक्तदान

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 06:04 PM (IST)

सोनभद्र, (विष्णु गुप्ता) अमर शहीद लाला जगत नारायण जी  (संस्थापक पंजाब केसरी समूह) की 42 वीं पुण्य स्मृति में पुण्य तिथि के अवसर पर सोनभद्र के जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक केंद्र में कुशल चिकित्सको की देख रेख में  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ उप जिलाधिकारी सुरेश राय ने अपना खून दान करके किया। समाज के समाजसेवी संगठन के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्तदान करने आए लोगों ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से  दूसरे व्यक्ति की जिंदगी को बचाया जा सकता है वही ब्लड बैंक के  मौके पर ब्लड बैंक इंचार्ज सहित जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के स्टाफ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया।

PunjabKesari

मुख्य अतिथि के रूप मे उप जिलाधिकारी समेत रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह व पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय सिंह समेत आयोजनकर्ता पंजाब केसरी के ब्यूरो विष्णु गुप्ता ,पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद अग्रवाल जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी, नेता गीता सिंह,स्वाति अग्रवाल ने भी अपना रक्त दान किया।  वहीं इस मौके पर प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक दिलीप दुबे जिनको ब्लड डोनेशन के लिए समाज में जागरूकता फैलाने व गरीब असहाय लोगो को ब्लड ततपरता से उपलब्ध कराने के क्षेत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर द्वारा सम्मानित किया जा चुका है उनके सहयोग से आज का कार्यक्रम सफलता पूर्वक किया जा सका है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static