सर्दी का प्रकोप! ठंड से नसों में जम रहा खून, फट रही दिमाग की नसें, हार्ट- ब्रेन अटैक से 18 और की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 11:23 AM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं कानपुर (kanpur) जिले में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। यहां सर्दी जानलेवा बनती जा रही है। बीते 5 जनवरी को हार्ट अटैक (Heart Attack) और ब्रेन अटैक (Brain Attack) से 25 लोगों की मौत हुई थी। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी 18 मरीजों की मौत हो गई, जिसमें से 10 अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया, जबकि 8 की इलाज के दौरान मौत हो गई है। डॉक्टरों ने बीपी, डायबिटीज और हार्ट के मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
PunjabKesari
बता दें कि शुक्रवार को कार्डियोलॉजी इंस्टिट्यूट की इमरजेंसी में 78 मरीज और ओपीडी में 547 मरीज आए, जिनमें से 46 मरीजों को एडमिट किया गया। इलाज के दौरान 8 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 10 मरीज ऐसे थे। जिन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए कार्डियोलॉजी प्रसाशन नेरोगियों की सहूलियत के लिए सहायता एवं इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाया है। कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर -7380996666 है, जिस पर कॉल कर मदद ली जा सकती है।
PunjabKesari
इस बारे में कार्डियोलॉजी संस्थान के निदेशक डॉ. विनय कृष्ण ने लोगों को सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि 60 साल से ज्यादा की उम्र के लोग ठंड में बाहर न निकलें। घर में भी गर्म कपड़े, टोपी, मोजे पहनें रहें। उन्होंने लोगों से ताजा व हल्का गर्म खाना खाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि गुनगुना पानी पीए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static