ललितपुर में मिला पुलिस उप निरीक्षक का रक्तरंजित शव, हादसा या फिर मर्डर; जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 02:45 PM (IST)

बांदा: यूपी के ललितपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर सदर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बिरधा पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक (दरोगा) की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर पुलिस वहां पर पहुंचीं। पुलिस ने सुबह उनका रक्तरंजित शव बरामद किया। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। 

अंडर ब्रिज के पास पाया गया शव 
जानरकारी के मुताबिक, ललितपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद मुश्ताक ने मंगलवार को बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र की बिरधा पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह परिहार (56) सोमवार की रात मोटरसाइकिल से क्षेत्र में गश्त पर थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह परिहार का रक्तरंजित शव खडेरा-गौशाला गांव के पास राजमार्ग पर निर्माणाधीन अंडर ब्रिज के पास पाया गया। 

जांच में जुटी पुलिस 
शव के पास मोटरसाइकिल, हेलमेट और उनका सर्विस रिवॉल्वर पड़ा था। एसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उनकी मृत्यु हुई है। शव सुरक्षित रखवाकर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static