VIDEO: जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चली गोलियां 3 की मौत, खाद डालने को लेकर हुआ था विवाद

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 08:57 PM (IST)

उत्तर प्रदेश के बदायूं में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष हो गया… खेत में खाद डालने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए… देखते ही देखते दोनों पक्षों में गोलियां चलना शुरू हो गईं…  इस दौरान आपसी गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई... वहीं 6 लोग इसमें घायल हो गए... बताया जा रहा है कि खाद तो महज बहाना था... दरअसल ये वारदात पुरानी रंजिश के तहत हुई है.... इस घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है... वहीं ग्रामीण भी दहशत में हैं... गोली चलने की खबर सुनते ही पहले तो पुलिस को होश उड़ गए... उसके बाद आनन- फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची... मौके पर पहुंची पुलिस ने जीप से दोनों पक्षों के घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया... जहां इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया... घटना की जानकारी मिलते ही एसएससी भी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके का जायजा लिया..

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि खाद डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था... जिसके बाद गोली चली... पूरे मामले की जांच की जा रही है... पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में ले लिया है.पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. वहीं तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है...

बता दें कि दिल दहला देने वाली ये घटना जरीफनगर थाना क्षेत्र के भक्ता नगला की है... जहां बुधवार को दोपहर के समय जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए... दोनों के बीच कई राउंड फायरिंग भी हुई... इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई... वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं... जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है... इस घटना में डय प्रकाश, रेशमपाल, सत्येंद्र की मौत हो गई है...  वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है... बताया जा रहा है कि साल 2021 में भी दोनों गुटों के बीच झगड़ा हुआ था... इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई थी... बुधवार दोपहर को महिपाल नाम का शख्स अपने परिवार के साथ खेत में खाद डाल रहा था... जिसका सीताराम गुट ने विरोध शुरू कर दिया... तभी देखते ही देखते इस विवाद ने हिंसक रूप के लिया... दोनों तरफ से गोलियां दागी जाने लगीं...  स्थानीय लोगों के मुताबिक जमीन को लेकर पहले तो दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई... उसके बाद नौबत गोली चलने तक आ गई... खेत में खाद डालने को लेकर हुआ छोटा सा विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया... जिससे गांव वाले भी अचंभित हैं... फिलहाल गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है...

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static