Crime News: बीमा राशि को लेकर तीन सगे भाइयों में खूनी जंग, एक भाई की मौत

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 06:19 PM (IST)

उन्नाव: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले की पुरवा कोतवाली क्षेत्र में बीमा राशि के बंटवारे को लेकर बृहस्पतिवार की रात तीन सगे भाइयों के बीच हुई झड़प में एक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि इस घटना में मारे गये व्यक्ति के परिजनों के अनुसार पुरवा कस्बे के मोहल्ला पश्चिम टोला निवासी रजनू की पत्नी रामरानी की लगभग नौ महीने पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि रामरानी की मौत के बाद दुर्घटना बीमा के लगभग दो लाख रुपये बड़े बेटे राजबहादुर के खाते में अभी कुछ दिन पहले जमा हुए थे।

उन्होंने बताया कि इसके बाद से ही दोनों छोटे भाई बड़े भाई पर बीमा राशि का बंटवारा करने का दबाव बना रहे थे। सिंह ने बताया कि इसी बात को लेकर बृहस्पतिवार रात भी तीनों भाइयों में विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान सभी ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में सबसे छोटा भाई राम आसरे (45) गंभीर रूप से घायल हो गया।

 उन्होंने बताया कि आसरे को पहले पुरवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया फिर वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया। सिंह ने बताया कि आसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया आसरे के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static