सेल्फी के क्रेज में अनियंत्रित होकर पलटी नाव ने लील ली दो जिंदगी, बचाए गए चार युवक

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 06:58 PM (IST)

बलियाः सेल्फी का पागलपन कहें या काल अकाल ही आता है इस वाक्य को सत्य कहें। उत्तर प्रदेश बलिया में बांसडीह कोतवाली के मैरीटार गांव के सामने सुरहाताल में सेल्फी लेते समय नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी। इससे दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी। नाव में सवार चार अन्य युवकों को ग्रामीणों ने किसी तरह से बचा लिया।

आगे बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव के सामने सुरहाताल में नाव को लेकर छह युवक पानी में सैर-सपाटा व मस्ती करने निकले थे। नाव को खुद चलाते हुए सभी युवक सुरहाताल के बीच में स्थित टीला तक चले गये।

ग्रामीणों के अनुसार युवक सुरहाताल में ही नाव पर खड़े होकर वीडियो बनाने लगे और सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान ही अनियंत्रित होकर नाव पलट गयी। युवकों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मछली मार रहे कई मल्लाह अपनी नाव लेकर मौके पर भागे। बता दें कि हादसे की खबर मिलते ही परिवार व मुहल्ले में कोहराम मच गया। जानकारी होते ही कोतवाल राजेश सिंह घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंच गये। 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static