कार बुक कराई, ड्राइवर गायब... 4 दिन बाद झाड़ियों में मिला शव! शाहजहांपुर में हत्या से फैली सनसनी
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 08:48 AM (IST)

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 42 वर्षीय ड्राइवर अवनीश दीक्षित का शव गुरुवार रात को मिला। वह पिछले चार दिन से लापता थे। उनका शव रोजा थाना क्षेत्र में मंडी समिति कार्यालय के बाहर झाड़ियों में पड़ा मिला।
क्या है पूरा मामला?
अवनीश दीक्षित, जो शाहजहांपुर के कसभारा तकिया इलाके के रहने वाले थे, ने चार दिन पहले सितारगंज से कार बुकिंग ली थी। यह बुकिंग गुरुसेवक सिंह नाम के एक शख्स ने कराई थी। कार लेकर जाने के बाद से अवनीश घर लौटे नहीं और उनका फोन भी स्विच ऑफ आने लगा। जब परिवार ने गुरुसेवक सिंह से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल भी बंद मिला।
परिवार ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
ड्राइवर के बेटे सूरज ने पिता के लापता होने पर पुवायां थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार तलाश में लगी हुई थी।
गुरुवार को मिला शव, बेटे ने की पहचान
गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि रोजा मंडी समिति के पास झाड़ियों में एक अज्ञात शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान के लिए परिवार को बुलाया गया। बेटे सूरज ने शव की पहचान अपने पिता अवनीश दीक्षित के रूप में की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
पुलिस अब उस गुरुसेवक सिंह और उसके साथियों की तलाश में जुट गई है जिन्होंने अवनीश से कार बुक की थी। शाहजहांपुर पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि अवनीश के साथ क्या हुआ और कार कहां गई। फिलहाल, गाड़ी भी गायब है और पुलिस उसकी तलाश भी कर रही है।
परिवार में मचा कोहराम
अवनीश दीक्षित की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। चार दिन से जिस बेटे, पिता और पति का इंतजार हो रहा था, उसका शव मिलने से परिवार सदमे में है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
गाजीपुर में पानी नहीं, मछलियां उगलने लगा हैंडपंप! गांव में फैली सनसनी, नजारा देख हर कोई रह गया हैरान
