राइड बुक की, डर बुक हो गया! लखनऊ में युवती से छेड़छाड़, गलत रास्ते पर ले जाकर कैब ड्राइवर ने की शर्मनाक हरकत
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 10:43 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवती के साथ कैब राइड के दौरान छेड़छाड़ और बदसलूकी की गई। पीड़िता का आरोप है कि कैब चालक ने उसे जानबूझकर गलत रास्ते पर ले जाकर अश्लील हरकतें कीं और फिर डराकर रास्ते में ही उतारकर भाग गया। यह मामला थाना महानगर क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
8 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे, पीड़िता ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से सुशांत गोल्फ सिटी जाने के लिए एक कैब बुक की थी। कुछ ही दूरी पर जाने के बाद कैब ड्राइवर ने रास्ता बदल दिया। जब युवती ने इसका विरोध किया, तो चालक ने बदसलूकी और बैड टच किया।युवती किसी तरह विवेकानंद अस्पताल के पास कैब से उतर गई और आरोपी मौके से भाग गया। घबराई पीड़िता ने अपने परिजनों को फोन किया और अगले दिन 9 अक्टूबर को महानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने युवती की शिकायत पर तुरंत जांच शुरू की। ई-चालान ऐप की मदद से कैब का वाहन नंबर ट्रेस किया गया। ड्राइवर की पहचान राहुल अग्निहोत्री (38 वर्ष) के रूप में हुई, जो एकतानगर (थाना पीजीआई क्षेत्र) का निवासी है। आरोपी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया, लेकिन वहां भी उसने पुलिस से बदतमीजी और आक्रामकता दिखाई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कौन कर रहा है जांच?
इस संवेदनशील मामले की जांच मिशन शक्ति टीम को सौंपी गई है, जिसमें शामिल हैं एसआई दीप्ति, एसआई रश्मि सिंह, एसआई महेश कुमार शुक्ला। पुलिस ने कैब कंपनी से ड्राइवर के पुलिस सत्यापन और प्रोफाइल की जानकारी भी मांगी है, ताकि पूरे मामले की गहराई से और निष्पक्ष जांच की जा सके।