प्यार में पागल पत्नी ने रच दी खून की साजिश! प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट – गाजियाबाद में फैली सनसनी
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 10:45 AM (IST)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की योजना बना डाली। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
क्या है पूरा मामला?
मृतक का नाम आसिफ उर्फ गुल्लू है। उसकी पत्नी अरसी (उर्फ प्राची) का रिहान नाम के युवक से अवैध संबंध था। जब आसिफ को इस बात की भनक लगी, तो पत्नी और प्रेमी ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। घटना 7 अक्टूबर की रात रफीकाबाद फाटक के पास हुई। आरोप है कि पहले उन्हें नशीली दवा देने की कोशिश की गई, लेकिन जब वह कामयाब नहीं हुई तो चारों आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना का खुलासा और साजिश
पुलिस ने बताया कि अरसी पहले दीपक नाम के व्यक्ति से शादीशुदा थीं, लेकिन बाद में आसिफ से शादी कर ली। इस दौरान उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया। आसिफ पहले नशीले पदार्थों के मामले में जेल गया था। जेल से रिहा होने के कुछ समय बाद ही उन दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था, क्योंकि अरसी गर्भवती थीं और दुष्कृत्य का शक था कि बच्चा रिहान का है। साजिश में शामिल आरोपी रिहान, अरसी (प्राची), बिलाल, जीशान और उवैश — ये सभी पहले पकड़े गए हैं। पुलिस ने तीन तमंचे और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। अभी भी दो आरोपी गुलफाम और दानिश फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
सबूत और जांच
घटना स्थल से गोली के खोखे और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। CCTV फुटेज में देखा गया कि कैसे आरोपी घटनास्थल की रेकी कर रहे थे और अपराध के बाद भागते हुए भी दिखाई देते हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में साजिश की पूरी कहानी स्वीकार की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मामले में सभी आरोपी दोषी पाए जाएंगे और कोई छूट नहीं पाएगा।