भीषण सड़क हादसा : बोर्ड परीक्षा देने जा रहीं 3 छात्राओं की मौत, 11 गंभीर, टायर फटने से पलटी बोलेरो

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 11:54 AM (IST)

महराजगंज (मार्तण्ड गुप्ता) : महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार छात्राएं महेश राम अशोक कुमार इंटरमीडिएट कॉलेज में बोर्ड परीक्षा देने जा रही थीं। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को वाहन से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो तेज रफ्तार में थी, तभी अचानक टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। मृतक छात्राओं की पहचान की जा रही है, जबकि घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static