बॉलीवुड अभिनेत्री Poonam Pandey का निधन, सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी अभिनेत्री

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2024 - 01:49 PM (IST)

यूपी डेक्स: अपने बयानों को लेकर सुखियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे का लंबी बीमारी से निधन हो गया है। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि पूनम पांडेय सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी। जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। इस खबर से फेंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग सदमे हैं।

PunjabKesari

 वर्ल्ड कप के दौरान दिया था विवादित बयान 
आप को बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले पूनम पांडे ने हैरान करने वाला बयान दिया है, जो कि एक हॉट टॉपिक बन गया था।  दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अगर इंडिया वर्ल्ड कप जीत जाती है, तो वे विशाखापट्टनम के समुद्र तट पर बिना कपड़ों के दौड़ेंगी और टीम इंडिया को बधाई देगी।  एक्ट्रेस के विवादित बयान के बाद लोग उन पर पब्लिसिटी स्टंट का आरोप मढ़ते हुए उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी।

PunjabKesari

पूनम पांडे की मृत्यु कैसे हुई?
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, लोकप्रिय सोशल मीडिया स्टार, बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे का 32 वर्ष की आयु में सर्वाइकल कैंसर के कारण निधन हो गया। उनकी टीम ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से इस खबर की पुष्टि की, अपना दुख व्यक्त किया और गोपनीयता का अनुरोध किया।

हालांकि उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'मैं क्रिकेट नहीं जानती थी, मैं किसी क्रिकेटर का नाम नहीं ले सकी। मैं बस कुछ बड़ा करना चाहती थी, इसलिए ऐसा कहा था।  पर विवादित बयान पर उनके खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज लोगों ने करा दी थी। पूनम पाण्डेय का जन्म 11 मार्च 1991 में नई दिल्ली में हुआ था। पूनम पाण्डेय को मॉडलिंग की दुनिया में पहचान साल 2011 में कैलेंडर गर्ल्स की मॉडल की तौर मिली। इसके अलावा वह ग्लैडरैग्स 2010 की टॉप आठ प्रतिभागियों में शामिल थी। इसके अलावा वह अपनी मॉडलिंग के दिनों में फैशन मैगज़ीन के कवर पेज पर भी नजर आ चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static