फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी : इस मशहूर एक्टर के अचानक निधन से पसरा मातम, होटल के कमरे में मिला शव, हैरान कर देगी मौत की वजह

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 02:11 PM (IST)

UP Desk : अभिनेता और मिमिक्री कलाकार कलाभवन नवास शुक्रवार रात चोट्टानिकारा स्थित एक होटल के कमरे में मृत पाए गए। 51 साल के इस कलाकार का निधन ऐसे समय में हुआ जब वे फिल्म उद्योग में तेजी से सक्रिय हो रहे थे। उनके पार्थिव शरीर को शवगृह में रख दिया गया है। उन्हें दिल का दौरा पड़ने का संदेह है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की अलस वजह का पता चल पाएगा। 

कैसे हुआ मौत का खुलासा 
अभिनेता अपने पीछे पत्नी रेहाना और तीन बच्चे - नाहरिन, रिहान और रिदवान छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी एक फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री हैं। नवास फिल्म प्रकम्बनम की शूटिंग के लिए चोट्टानिकारा आए थे। शूटिंग पूरी करने के बाद, वह अपना सामान पैक करने के लिए होटल लौट आए। काफी देर तक कमरे की चाबी न लौटाने पर एक रूम बॉय जांच करने गया। जहां एक्टर बेहोश पाए गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

करियर की शुरूआत और अदाकारी की छाप 
नवास ने अभिनय कला में अपने करियर की शुरुआत मिमिक्री के माध्यम से की और एक प्रसिद्ध कला मंडली, कलाभवन, के माध्यम से पहचान बनाई। उन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय किया। जिसमें मुख्य और सहायक दोनों भूमिकाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। उन्होंने 1995 में चैतन्यम मूवी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद वह कई लोकप्रिय फिल्मों में दिखाई दिए। इस लिस्ट में थिलाना, मायाजलम, मैंड्रेक, मैलांची मोनजुल्ला वीडू, कसाबा और मट्टुपेट्टी मचान जैसी फिल्में शामिल हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static