ब्रह्मोस एरोस्पेस इंजीनियर की जमानत याचिका खारिज, ISI को सूचना देने का था आरोप

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 10:29 AM (IST)

लखनऊः जिला न्यायाधीश एन के जौहरी ने ब्रह्मोस एरोस्पेस के सीनियर सिस्टम इंजीनियर निशांत अग्रवाल की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उस पर कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को तकनीकी सूचना उपलब्ध कराने का आरोप है।       

अदालत ने उसकी याचिका को निरस्त करते हुए कहा कि यह देश की सुरक्षा से संबंधित गंभीर मामला है और चूंकि मामले में जांच चल रही है, इसलिए वह अभी जमानत का हकदार नहीं है।  आरोपी ने अपने बचाव में कहा कि वह निर्दोष है और साजिश के तहत उसे झूठा फंसाया जा रहा है। जमानत याचिका का विरोध करते हुए लोक अभियोजक मनोज त्रिपाठी ने तर्क दिया कि आरोपों के संबंध में उसके लैपटॉप से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ते ने 8 अक्टूबर को अग्रवाल को नागपुर से पकड़ा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static