यूपी सरकार को बड़ी राहत, रिलायंस पेट्रोल पंप इमरजेंसी वाहनों को देगा 50 लीटर डीजल-पेट्रोल फ्री

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 01:13 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना संकट से जूझ रही उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रदेश वासियों के लिए रिलांयस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड ने बड़ी राहत दी है। मंगलवार को रिलाय़ंस पेट्रोल पंप ने कोरोना ड्य़ूटी में लगे एम्बुलेंस और ऑक्सीजन सप्लाई जैसे हर एक इमरजेंसी वाहनों को फ्री में 50 लीटर डीजल-पेट्रोल डाल कर आज लखनऊ से शुरूआत कर दी यह पहल 30 जून तक चलेगी। कानून मंत्री  मंत्री ब्रजेश पाठक ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कई विधायक एवं नेता मौजूद रहे। ब्रजेश पाठक ने कंपनी को प्रदेशवासियों की तरफ से धन्यवाद किया है। साथ ही कहा इस कोरोना संकट में प्रदेश सरकार का साथ ने उन्होंने आभार भी जताया।
PunjabKesari
बता दें कि इस पहल से सरकार को काफी मदद मिलेगी साथ ही कोरोना मरीजों को बहुत बड़ी सुविधा होगी। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसकी सीएसआर (कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी ) इकाई द्वारा संचालित अस्पताल ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 100 बेड की व्यवस्था की है। साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो स्थायी और ठेका पर काम करने वाले कर्मचारियों को पूरा वेतन देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static