UP के इस स्कूल में पढ़ाई की जगह छात्राओं से ढुलवाई जा रहीं ईंटे, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 05:11 PM (IST)

मेरठ: प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली उत्तर प्रदेश सरकार के इस नारे को उसके अधिकारी ही पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं। एक तरफ तो दावा किया जाता है कि कन्याओं को स्कूल में पढ़ाया जाएगा, लेकिन  मेरठ के सरकारी स्कूल में इसका उलटा ही कुछ देखने को मिला।

जानकारी मुताबिक मेरठ के हापुड़ रोड क्षेत्र के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में स्कूल की छात्राएं ईंट उठाकर ले जाती हुई नजर आ रही हैं। ये वीडियो स्कूल के पास के एक मकान की छत से बनाई गई बताई जा रही है। जिसमें स्कूल परिसर के भीतर रखी ईटों को छात्राएं कतार बद्ध होकर ले जाती हुई नज़र आ रही हैं।

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से स्कूल परिसर में कक्षा का निर्माण भी चल रहा है, इसलिए इन छात्राओं से ईंटे उठाकर रखवाई जा रही है। वहीं इस मुद्दे पर फिलहाल शिक्षा विभाग अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। लेकिन मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static