Brij Bhushan Singh: बृजभूषण सिंह पर गिरेगी गाज, यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस दाखिल कर सकती है चार्जशीट

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 10:23 AM (IST)

Brij Bhushan Singh: महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें और भी बढ़ती जा रही है। आज बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस चार्जशीट दाखिल कर सकती है। इस चार्जशीट को दाखिल करने के बाद तय होगा के बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी होगी या नहीं।

PunjabKesari

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 7 जून को ओलंपिक पदक विजेता पहलवानों बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक से मुलाकात की थी और प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को आश्वासन दिया था कि मामले में 15 जून तक आरोपपत्र दाखिल हो जाएगा। इस आश्वासन के बाद पहलवानों ने अपना प्रदर्शन रोक दिया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी कि, मंत्री ने पहलवानों को आश्वासन दिया है कि मामले में 15 जून को आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। इसलिए हम इसका पालन करेंगे और आज चार्जशीट दाखिल करेंगे!

यह भी पढ़ेंः यूपी में दस्तक देगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, आज से 20 जून तक होगी बारिश, आंधी का भी सिलसिला रहेगा जारी

PunjabKesari

बता दें कि, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने से पहले नाबालिग पहलवान खिलाड़ी ने अपना केस वापस ले लिया है, लेकिन बाकी पहलवान खिलाड़ी अभी भी अपने फैसले पर अड़े हुए है और बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।  वहीं, कुछ अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जांच के क्रम में दिल्ली पुलिस ने पांच अन्य देशों के कुश्ती संघ/महासंघों को पत्र लिखकर बृजभूषण शरण सिंह द्वारा यौन उत्पीड़न की कथित घटनाओं के संबंध में जानकारी मांगी है, उनके जवाब का इंतजार है। अधिकारियों ने बताया कि जवाब मिलने के बाद पूरक आरोपपत्र दाखिल किए जाएगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के फोटो और वीडियो, मैच के दौरान पहलवान जहां रुकी थीं उन जगहों की सीसीटीवी फुटेज आदि उपलब्ध कराने का अनुरोध करते हुए नोटिस जारी किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static