‘उनकी भाषा आतंकवादी-जिहादी जैसी’, राहुल गांधी पर भड़के बृजभूषण, कहा- उनको बम फोड़ने की ट्रेनिंग कहा दी जा रही...

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 01:40 PM (IST)

गोंडा: बिहार में चुनाव क पहले राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं विपक्ष  भी उनका साथ रहा है। ‘हाईड्रोजन बम’ के जरिए लगातार आरोपों की बैछार कर रहे हैं अब इसे लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि रहुल गांधी की भाषा एक आतंकवादी-जिहादी जैसी हो गई है। उनको बम फोड़ने की ट्रेनिंग कौन दे रहा है, वे एक जिम्मेदार नेता नहीं है।

आपको बता दें कि कैरसरगंज लोकसभा के पूर्व सांसद और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को कहीं। वे गोंडा स्थित अपने पैतृक निवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान दर्जनों लोग जनता दरबार में पहुंचे। बृजभूषण ने सभी की समस्याओं को सुना और उन्हें दूर करने के लिए अधिकारियों से फोन पर बात की। इस दौरान बृजभूषण ने पत्रकारों से कई मुद्दों पर बात की।

बृजभूषण ने कहा-

कभी शैतान कहेंगे, कभी सर तन से जुदा करने की बात करेंगे और अब बम फोड़ने वाली भाषा। यह एकदम तालिबानी मानसिकता है। यह दर्शाता है कि राहुल एक जिम्मेदार नेता नहीं हैं और वह अपनी भाषा का इस्तेमाल सोच-समझकर नहीं करते हैं। लोकतंत्र में भाषा की एक मर्यादा होती है, जो राहुल गांधी के पास बिल्कुल नहीं है।

सरकार के खिलाफ 'हाइड्रोजन बम फोड़ने' वाला बयान
गौरतलब है कि पिछले दिनों रायबरेली दौरे पर राहुल गांधी के आगमन का भाजपा ने कड़ा विरोध किया था। उनका काफिला रोकने की कोशिश की थी। घरने पर बैठ गए थे। जिसके बाद रायबरेली ने सरकार के खिलाफ 'हाइड्रोजन बम फोड़ने' वाला बयान दिया था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static