Bareilly: ट्रक की चपेट में आकर भाई-बहन की मौत, NCC का पेपर देने के लिए सेंटर जा रहे थे दोनों

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 03:40 PM (IST)

बरेली ( जावेद खान ): जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में नारायन नगला मार्ग पर मंडी के सामने धनतेरस पर बेकाबू ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार सगे भाई-बहन की मौत हो गई। साथ ही  बाइक चला रहा चचेरा भाई घायल हो गया। यह सभी छंगा टांडा एनसीसी का ऑनलाइन पेपर देने जा रहे थे।  

जानकारी के मुताबिक सिमरा गांव निवासी 13 साल का जतिन पुत्र मंगलसेन छंगा टांडा के एक स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। वह अपनी बड़ी बहन उषा (22 वर्ष ) और चचेरे अनमोल पुत्र दिलीप के साथ बाइक से ऑनलाइन परीक्षा देने छंगा टांडा अपने स्कूल जा रहा था। उनकी बाइक में खाद से भरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे जतिन और ऊषा की मौत हो गई। जबकि चचेरा भाई अनमोल घायल हो गया। 

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, घायल अनमोल को अस्पताल भेजा। पुलिस टक्कर मारने वाले ट्रक को थाने ले आई। घटना के बाद मृतकों के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। दीवाली पर हादसा में दोनों की मौत हो जाने पर मां बाप और भाई बहन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static