Barabanki News: कच्चा मकान गिरने से सगे भाई बहन की मौत, दादा दादी घायल, CM योगी ने घटना पर जताया दुख

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 03:10 PM (IST)

बाराबंकी: जिले के थाना सुबेहा क्षेत्र के ग्राम किरसिया में एक कच्चे मकान के ढह जाने से मलबे में दबकर सगे भाई-बहन की मौत हो गई। हादसे में बच्चों के दादी-बाबा भी जख्मी हो गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि रविवार रात किरसिया गांव में एक कच्चे घर की कोठरी अचानक ढह गई। हादसे के दौरान भाई बहन फियान (आठ वर्ष), बहन समायरा (छह वर्ष) और दादा हलीम-दादी नसरीन मलबे के नीचे दब गए।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला लेकिन तब तक भाई बहन की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से बाबा हलीम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि दादी नसरीन का इलाज चल रहा है । मृतक के पिता मोहम्मद समीर ने बताया कि पांच वर्ष पहले पीएम आवास के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे अपात्र घोषित कर दिया गया था। जिससे वह परिवार के साथ कच्चे मकान में रहता था।

अपर पुलिस अधीक्षक डा. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि घायल दंपत्ति का उपचार चल रहा है। वहीं घटना पर सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने पीड़ित परिजनों को उचित इलाज और अर्थिक मदद दिए जाने का अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। फिलहाल मौत के गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static