शादी वाले घर में पसरा मातम : बहन की शादी का लहंगा लेकर वापस नहीं लौट पाया भाई, दर्दनाक मौत ने छीनी घर की खुशियां

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 05:28 PM (IST)

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक शादी वाले घर में उस समय मातम पसर गया जब स्कूटी सवार युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना युवक की बहन की शादी से 18 घंटे पहले घटी। जिससे शादी की खुशियों में ग्रहण लग गया। वहीं युवक की आकस्मिक मौत ने परिजनों को झकझोर दिया है। घटना से परिजनों में चीत्कार मची हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मृतक युवक बहन की शादी का लहंगा लेकर वापस लौट रहा था। 

जानें पूरा मामला 
मिली जानकारी के मुताबिक, किशनपुर थाना क्षेत्र के अमनी गांव के रहने वाले  चंद्रशेखर पाल की बेटी की बारात 20 फरवरी को आने वाली थी। शादी की तैयारियां अंतिम चरण पर थीं। शादी वाले घर में सभी रिश्तेदार हंसी-खुशी बारात आने का इंतजार कर रहे थे। तभी बुधवार सुबह बहन का लहंगा लेने निकले 25 वर्षीय बेटे पंकज पाल की मौत की खबर ने पूरे परिवार पर कहर बरपा दिया। परिजनों को जानकारी मिली कि  जैसे ही पंकज कस्बा के खागा-किशनपुर रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर पहुंचा तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में पंकज लहुलुहान होकर सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वह वाहन भी अपने साथ ले गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी परिजनों को देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। एसएचओ हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना के बाद मौके से फरार वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static