शादी की खुशियां मातम में बदली! हर्ष फायरिंग में गोली लगने से ढाई साल के बच्चे की मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 01:44 PM (IST)

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अगाहपुर गांव में रविवार रात को एक बारात में की गई ‘हर्ष फायरिंग' में ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ट्विंकल जैन ने बताया कि अगाहपुर गांव के निवासी बलवीर के घर गुरुग्राम से बारात आई थी। बारात में आए कुछ लोगों ने ‘हर्ष फायरिंग' शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान छत पर खड़े होकर बारात देख रहे ढाई साल के बच्चे अंश को गोली लग गई। अंश के पिता विकास शर्मा मूल रूप से संभल जिले से हैं।

एसीपी ने बताया कि घायल बच्चे को उसके परिजनों ने उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रात 11 बजे के करीब उसकी मौत हो गई। परिजन ने पुलिस को रात 11 बजे घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजन की शिकायत पर हैप्पी तथा दीपांशु नामक दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीम बनाई गई हैं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी नशे में धुत थे और अवैध हथियार से ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे थे। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static