शादी के 12 घंटे बाद ही दुल्हन हो गई विधवा,  दर्दनाक हादसे में  दूल्हे की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 03:40 PM (IST)

बरेली ( मो0 जावेद खान ):  बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के 12 घंटे बाद ही दुल्हन विधवा  हो गई। इस घटना से शादी की खुशियां गम में बदल गई। दरअसल, एक सड़क हादसे में दूल्हा समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही यह खबर घर पहुंची, दुल्हन बेसुध हो गई और परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि दूल्हा रिश्तेदारों के साथ मिठाई लेने जा रहा था। ढाबे के पास खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा गई। कार में बैठे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन- फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर दो लोगों डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जब एक शख्स का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

PunjabKesari
खड़े ट्रक से टकराई कार
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा इज्जतनगर थाना क्षेत्र में हुआ। जहां पर एक ढाबे के पास उनकी कार खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सतीश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बिजनेश, रोहित और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और रिश्तेदार का रो- रोकर बुरा हाल हो गया।

PunjabKesari

मिठाई लेने गया था दूल्हा, घर आया शव
ठाकुरद्वारा के रहने वाले सतीश की शादी गुरुवार को मीरगंज के संग्रामपुर की स्वाति के साथ हुई थी। शुक्रवार सुबह सतीश दुल्हन को विदा कराके घर पहुंचा।शुक्रवार रात 11 बजे कुछ रिश्तेदारों को जाना था। उनके लिए मिठाई लेने सतीश अपने फुफेरे भाई सचिन (20), बहन के देवर बिजनेश (25), दोस्त रोहित (20) और एक अन्य व्यक्ति के साथ कार से शहर जा रहा था। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में कार खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें दूल्हे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

PunjabKesari

जानिए  घटना पर क्या बोली पुलिस ?
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर घायलों को कार से बाहर निकाला। सभी को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची। जहां सतीश की मौत हो गई। जबकि एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई।  पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static