अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के भाई ने व्यापारी को दी धमकी, कहा- तुम्हें और तुम्हारे लड़के को कटवा दूंगा

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 04:37 PM (IST)

Underworld Don: आजमगढ़ के एक रेस्टोरेंट संचालक को माफिया डॉन अबू सलेम का कथित भाई ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। माफिया डॉन अबू सलेम भले ही जेल के अंदर बंद है, लेकिन उसकी हनक अभी भी कायम है। अबू सलेम का नाम लेकर उसका भाई न सिर्फ वसूली कर रहा है बल्कि विरोध करने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की तहरीर पर सरायमीर थाने में अबू हाकिम अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
PunjabKesari
डॉन अबू सलेम
इस पूरे मामले पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन के मुताबिक, सरायमीर कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित न्यू चाइनीज एंड इटालियन पिज्जा रेस्टोरेंट के संचालक रामेश्वर कुमार ने गुरुवार को अबू हाकिम अंसारी के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। रामेश्वर कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अबू हाकिम अंसारी से उसने रेस्टोरेंट को एग्रीमेंट पर लिया है। इसके बाद भी अबू हाकिम अंसारी रेस्टोरेंट पर आकर कैश काउंटर पर जबरदस्ती बैठता है, पैसे भी निकाल लेता है, जब वह विरोध करता है तो अबू हाकिम अंसारी कहता है कि मैं अंडर वर्ल्ड डान अबू सलेम का भाई हूं, तुम्हें और तुम्हारे लड़के को कटवा दूंगा। इसके साथ ही भद्दी-भद्दी जाति सूचक गालियां भी देता है,मेरे सारे सामान को अपना कहता है, रामेश्वर कुमार ने बताया कि अबू द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
PunjabKesari
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि रामेश्वर कुमार ने कथित तौर पर अबू सलेम के भाई अबू हाकिम अंसारी के खिलाफ तहरीर दी है ,जिसके आधार पर सरायमीर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है,जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static