शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में दरिंदगी: इलाज कराने आई महिला से स्वीपर ने किया दुष्कर्म, बाथरूम में बंद कर वारदात को दिया अंजाम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 07:35 AM (IST)

Shahjahanpur News: राजकीय मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। इलाज कराने आई एक महिला तिमारदार के साथ अस्पताल के सफाईकर्मी ने स्टाफ बाथरूम में बंद कर दुष्कर्म किया। वारदात के बाद पीड़िता किसी तरह आरोपी से खुद को छुड़ाकर मेडिकल कॉलेज चौकी पहुंची और पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सफाईकर्मी को हिरासत में ले लिया है।

इलाज करवाने आई थी महिला, सफाईकर्मी ने डॉक्टर से मिलवाने का दिया झांसा
मामला कांट थाना क्षेत्र का है। पीड़िता का देवर तीन दिनों से मेडिकल कॉलेज के पुरुष मेडिसिन वार्ड में भर्ती था और वह उसकी देखभाल के लिए वहीं रुकी हुई थी। सोमवार सुबह महिला ने अपने देवर के बेहतर इलाज के लिए ड्यूटी पर मौजूद सफाईकर्मी से मदद मांगी। आरोपी ने “डॉक्टर से मिलवाने” का झांसा देकर उसे स्टाफ एरिया की ओर ले गया और वॉशरूम के अंदर बंद कर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे पहले से जानता था क्योंकि दोनों एक ही इलाके के रहने वाले हैं।

किसी तरह खुद को छुड़ाया, पुलिस चौकी पहुंची महिला
वारदात के दौरान महिला ने शोर मचाने की कोशिश की और किसी तरह आरोपी से खुद को छुड़ाकर सीधे पुलिस चौकी पहुंची। उसने कांपते हुए पूरी घटना पुलिस को बताई। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता का पति भी अस्पताल पहुंचा, जो उस वक्त घर पर मजदूरी कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी वारदात के बाद अपने काम पर सामान्य रूप से लौट आया था, लेकिन जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया गया।

आरोपी सफाईकर्मी गिरफ्तार, एजेंसी का कर्मचारी निकला
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम जयशंकर है, जो ‘सन फैसिलिटी’ नाम की प्राइवेट सफाई एजेंसी के तहत मेडिकल कॉलेज में तैनात था।  वह उसी वार्ड में काम करता था जहां पीड़िता का देवर भर्ती था।एसपी सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया, “महिला की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है, पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। मामले की गहन जांच की जा रही है, दोषी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।”

अस्पताल सुरक्षा पर उठे सवाल, जांच के आदेश

  • इस घटना के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
  • मरीजों और तिमारदारों की सुरक्षा के लिए बने प्रोटोकॉल पर अब गंभीर चर्चा हो रही है।
  • पुलिस ने अस्पताल परिसर के CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
  • अस्पताल प्रशासन ने भी आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static