बलिया में BSF के एक अवकाशप्राप्‍त कर्मी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर की आत्महत्या

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 06:53 PM (IST)

बलिया: जिले के अमहर दक्षिण पट्टी गांव में बृहस्पतिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अवकाशप्राप्‍त कर्मी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। 

पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमहर दक्षिण पट्टी गांव में बृहस्पतिवार को बीएसएफ के अवकाशप्राप्‍त कर्मी हरेंद्र सिंह (60 साल) ने अपने घर पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक को भी अपने कब्जे में ले लिया है। कुरैशी ने बताया कि मृतक अकेले रहते थे । उनकी पत्नी और इकलौते बेटे की मौत हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static