डेढ़ महीने पहले लापता हुआ था BSF जवान, पार्क में ऐसी हालत में मिला, देखकर पुलिस के पैरों तले खिसकी जमीन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 01:22 PM (IST)

Mathura News : मथुरा के रिफाइनरी क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान डेढ़ महीने पहले बीएसएफ का जवान लापता हो गया था। जोकि अब पार्क में हाथ-पैर धोता हुआ मिला। रिफाइनरी पुलिस जवान को खोजकर लाई और बटालियन के हवाले कर दिया। जवान छुट्टी पर घर चला गया है।

बीएसएफ की 167 वाहिनी में तैनात जवान हरियाणा के रेवाड़ी स्थित गांव सुरैल निवासी जसवंत सिंह चार जून को अचानक लापता हो गया था। ड्यूटी के दौरान जवान के अचानक गायब होने पर बटालियन की ओर से थाना रिफाइनरी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस जवान की खोज में जुट गई। 

थाना प्रभारी अजय वर्मा ने पुलिस टीम को जवान की खोज के लिए उसके पैतृक गांव भेजा, जहां उसका कुछ पता नहीं चला। वापस आते समय पुलिस ने जवान का फोटो रास्ते में लोगों को दिखाया। जहां से जवान का क्लू मिला। एक शख्स ने बताया कि ऐसी शक्ल के आदमी को उसने कोसली रेलवे स्टेशन पर देखा था। सब इंस्पेक्टर उत्तम भड़ाना टीम के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और आसपास जवान की खोजबीन की। इस दौरान जवान रेवाड़ी में बड़ा तालाब हनुमान मंदिर के पार्क में हाथ- पैर धोते हुए मिल गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static