BSP सांसद अतुल राय MP-MLA कोर्ट में पेशी के दौरान बेहोश होकर गिरे, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2022 - 06:38 PM (IST)

वाराणसी: घोसी से बसपा सांसद अतुल राय को रेप मामले में गवाह को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए एमपी/एमएलए कोर्ट वाराणसी में पेशी पर लाए गए थे। इसी दौरान सांसद कोर्ट बिल्डिंग के बाहर बेहोश होकर गिर गए। सांसद के बेहोश होते ही कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। आनन- फानन में उन्हें वकीलों की मदद से कचहरी परिसर पहुंचाया गया। बाद में एम्बुलेंस की मदद से उन्हें उन्हें बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
बता दें कि बसपा सांसद अतुल राय रेप पीड़िता और गवाह को आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक षड्यंत्र रचने के मामले में नैनी जेल में बंद हैं। अतुल राय के खिलाफ दुराचार का मामला 2019 से चल रहा था। इस मामले में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है। अन्य मामले में पिछले 37 महीनों से अतुल प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है।