UP पंचायत इलेक्शन को लेकर बसपा ने कसी कमर, 18 मंडलों में बैठक करेंगी मायावती

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 01:10 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सभी दल अपनी पृष्ठभूमि को मजबूत करने में जुट गए हैं। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी ने भी अपनी कमर कस ली है। बसपा सुप्रीमो ने पंचायत चुनाव को लेकर मंडलीय बैठकें शुरू कर दी हैं। उन्होंने सबसे पहले कानपुर, चित्रकूट और झांसी मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बता दें कि मायावती प्रदेश के 18 मंडलों की अलग-अलग बैठकें करेंगी। उन्होंने बैठक में मुख्य सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर वे अपने-अपने मंडलों में बैठक करेंगे। पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया जाएगा और इसके आधार पर समर्थित उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाएगा। मायावती ने 15 मार्च को कांशीराम की जयंती मंडलीय स्तर पर मनाने का निर्देश दिया है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static