न्यायिक सेवा सिविल जज का अंतिम परिणाम जारी, टॉप 20 में 15 महिलाएं... लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 07:47 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) पीसीएस जे 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें कुल 302 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इसमें 165 महिलाएं शामिल हैं, टॉप 20 में 15 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। साक्षात्कार खत्म होने के 48 घंटे के भीतर आयोग ने परिणाम जारी कर एक रिकॉर्ड कायम किया है। बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती ने विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल होने की चर्चाओं को पूरी तरह खारिज करते हुए साफ कह दिया है कि वह आने वाले चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव 2024 के लिए किसी भी गठबंधन में भी शामिल नहीं होंगी। मायावती ने ऐलान किया है कि बसपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी।
1- हाथ में तख्ती लेकर छपिया थाने पहुंचा इनामी बदमाश, बोला- 'मैं आत्मसमर्पण करने आया हूं, मुझे गोली मत मारो'
Gonda News: गोंडा जिले में मुठभेड़ में मारे जाने की आशंका से खौफजदा 20 हजार रुपए के इनामी एक बदमाश ने गोली न मारने की अपील लिखी तख्ती गले में डालकर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकार नवीना शुक्ला ने बुधवार को बताया कि लूट के एक मामले में पिछले छह माह से फरार 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश अंकित वर्मा ने मंगलवार को गले में तख्ती लटकाकर जिले के छपिया थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
2- 'जहरीला भाषण देने वालों को पागलखाने भेज देना चाहिए' स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की मंत्री संजय निषाद ने की निंदा
बहराइच: बहराइच पहुंचे प्रदेश सरकार के मत्स्य पालन मंत्री डॉ संजय निषाद ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि जब मुसलमान तलवार उठाता है तब सभी हिंदू बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमारी लड़ाई बहुत आसान कर दी है। हम लोग सबका साथ सबका विकास बिना भेदभाव के सभी जातियां के लिए काम करते हैं।
3-अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- लोकसभा चुनाव देखकर गैस की कीमतों में की गई कमी
लखनऊ: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने जा रहा है और उनकी पार्टी और सहयोगी किसी भी समय चुनाव का सामना करने के लिए तैयार हैं।
4-पति बना हैवान, पत्नी की गला दबाकर की हत्या, बोला- किसी और से बात करती थी इसलिए मैंने मार डाला
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां पर एक युवक अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी पति थाने पहुंच कर कर बोला पत्नी किसी और मर्द से बात करती थी इस वजह से उसकी हत्या कर दी। घर में लाश पड़ी है उसे उठालाएं। आरोपी पति की बात सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए।
5-मैनपुरी: जिस कंडक्टर पर लगा था नमाज के लिए बस रोकने का आरोप, रेल की पटरी मिला शव
मैनपुरी: मुस्लिम यात्रियों को कथित रूप से नमाज पढ़ने देने के लिये बीच रास्ते में रोडवेज की बस रोकने का वीडियो वायरल होने के बाद बर्खास्त संविदा परिचालक का शव संदिग्ध हालात में मैनपुरी के घिरोर क्षेत्र में ट्रेन की पटरी पर मिला है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
6- मुजफ्फरनगर थप्पड़ मामलाः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने प्रदेश सरकार को भेजा नोटिस
लखनऊ: मुजफ्फरनगर के छात्र को थप्पड़ मारने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में विस्तृत आख्या देने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने इस मामले को मानवाधिकारों का गंभीर हनन बताते हुए प्रकरण में अभी तक की गई कार्यवाही से अवगत कराने को कहा है।
7-Murder: तहसील में अधिवक्ता की हत्या, चेम्बर में घुसकर हमलावरों ने मारी गोली
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कानून की धज्जियां उड़ाते हुए कानून के रखवाले अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने तहसील में बैठे वकील के चैंबर में घुस कर उसे गोली मार दिए। मामला जिले के थाना सिहानीगेट क्षेत्र की बताई जा रही है।
8- तुमने अंदर क्या पहना है? प्रिंसिपल इधर-उधर टच करते थे... सिहराने वाली गाजियाबाद के स्कूल छात्राओं की आपबीत्ती
गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक प्रिंसिपल की ऐसी करतूतों का पर्दाफाश हुआ है, जिसे सुनकर किसी का भी खून खौल उठे। छात्राओं की शिकायत के आधार पर प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, यहां एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल का प्रिंसिपल अपनी ही छात्राओं को केबिन में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ करता था। उसके कपड़े को छूता था और उसे जहां तहां टच करता था। छात्राओं की बातें सुनकर हर कोई सिहर उठा।
9- BSP अपने बलबूते लड़ेगी लोकसभा और 4 राज्यों का विधानसभा चुनाव: मायावती
Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत 4 राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव और अगला लोकसभा चुनाव अपने बलबूते लड़ने का ऐलान किया। मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर एनडीए और इंडिया को गरीब विरोधी गठबंधन बताते हुए कहा कि बसपा इनके साथ गठबंधन करके चुनाव लड़े ऐसा हो ही नहीं सकता।
10- वकीलों और पुलिस के बीच विवाद का CM योगी ने लिया संज्ञान, SIT गठित कर जांच के दिए निर्देश
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में वकीलों और पुलिस के बीच हुए विवाद का CM योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने घटना की जांच करने के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।