मायावती बोलीं- अपनी ताकत को मजबूत करें कार्यकर्ता, अकेले लड़ेंगी लोकसभा चुनाव BSP, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 07:38 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड स्टेट में पार्टी की तैयारी को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मायावती ने पार्टी के वरिष्ठ एवं जिम्मेदार लोगों से अपील करते हुए कहा कि सत्ताधारी एनडीए तथा विपक्षी इण्डिया दोनों ही गठबंधनों से पूरी-पूरी दूरी बनाए रखकर अपनी ताकत को मजबूत करने का काम करें।
1- योगी सरकार ने देर रात बड़े स्तर पर किया प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, बदले 6 जिलों के डीएम
UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार प्रशासनिक फेरबदल करते नजर आ रही है। सरकार ने कल एक दिन में ही दो बार तबादला लिस्ट जारी की है। कल प्रशासन ने 10 IAS अधिकारियों का तबादला किया था, तो देर रात फिर सरकार ने कुछ अधिकारियों को तबादला कर इधर-उधर किया है। बदले गए इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। जल्द ही यह अपना नया कार्यभार संभालेंगे।
2- प्रेमी से शादी करने के लिए 3 बच्चों संग श्रावस्ती पहुंची बांग्लादेशी महिला, प्रेमी निकला 8 साल के बच्चे का पिता
Shravasti News: सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में आने के बाद प्रेमी से शादी करने के लिए एक बांग्लादेशी महिला अपने 3 बच्चों के साथ उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती पहुंच गई, लेकिन प्रेमी के शादीशुदा होने का पता चलने के बाद अपने वतन लौट गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि रवानागी से पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बांग्लादेशी महिला और उसके प्रेमी से गहन पूछताछ की है।
3- 'संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित किया जाना अनुचित', BJP नेता संजय सिंह ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल
Amethi News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय सिंह ने UP के अमेठी जिले में स्थित संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित किए जाने को अनुचित बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले महीने एक महिला की मौत के मामले में जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन जनहित में अस्पताल का संचालन बहाल किया जाना चाहिए।
4- आयकर विभाग ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ बेनामी संपत्ति मामले में लिया एक्शन, 10 करोड़ की दूसरी जमीन कुर्क
ucknow News: आयकर विभाग ने माफिया-नेता मुख्तार अंसारी और उसके परिजन के खिलाफ चल रही कथित बेनामी जायदाद मामले की जांच के तहत लखनऊ में लगभग 10 करोड़ रुपये की दूसरी भूसंपत्ति कुर्क की है। विभाग की बेनामी संपत्ति जांच शाखा ने व्यापक जांच को ‘ऑपरेशन पैंथर' नाम दिया है। जांच में पाया गया है कि लखनऊ के डालीबाग इलाके में 13-सी/3 पर 3,234 वर्ग फुट के प्लॉट की 'बेनामीदार (जिसके नाम पर बेनामी संपत्ति है)' तनवीर सहर, गाजीपुर की निवासी एक महिला है।
5- श्री राम मंदिर पर लगा संतों का जमावड़ा: प्राण प्रतिष्ठा से पहले अचानक पहुंचे 200 संत, मंदिर की मिट्टी को माथे से लगा जताया हर्ष .
Ayodhya News, (संजीव आजाद): श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले साधु-संतों ने पूरे निर्माण कार्य का जायजा लिया। मंदिर ट्रस्ट के आमंत्रण पर रविवार की सुबह लगभग 200 साधु - संत श्री राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। जिन्होंने अस्थाई मंदिर में रामलला के दर्शन पूजन किया और निर्माणाधीन भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके चेहरे पर झलकते हर्ष और उत्साह के भाव निर्माण कार्य को लेकर उनके संतोष को बयां कर रहे थे। लिहाजा जय श्री राम के नारे भी लगे और वहां की मिट्टी को भी कई संतों ने अपने माथे से लगाया।
6- कौशांबी में लव जिहाद जैसा मामला आया सामने, नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर किया अपहरण
कौशांबी: जिले में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। फर्रुखाबाद के दशरथपुर गांव के रहने वाले मुस्लिम युवक सुहेल खान पर आरोप है कि उसने नाबालिग हिंदू लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण कर लिया है। अपहृत लड़की की मां ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मां की तहरीर पर अपहरण का केस दर्ज कर अपहृता की तलाश शुरू कर दी।
7- कौशांबी ट्रिपल मर्डर केस में एक्शन, थाना प्रभारी समेत 2 पुलिसकर्मियों को हटाया
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में भूमि विवाद के चलते एक दलित परिवार के 3 लोगों की हत्या के लगभग 2 सप्ताह बाद क्षेत्र के थाना प्रभारी और पुलिस चौकी प्रभारी को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की ओर से रविवार को यह कार्रवाई की गई।
8-राष्ट्रपिता को देश ने दी 'स्वच्छांजलि', PM मोदी की अपील पर देशभर के लोगों ने 1 घंटे के श्रमदान अभियान में लिया हिस्सा
नई दिल्ली/ लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान की अपील पर नेताओं से लेकर छात्रों तक, सभी क्षेत्रों के लोगों ने रविवार को एक घंटे के श्रमदान में हिस्सा लिया। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार, इस अभियान के तहत देशभर में 9.20 लाख से अधिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
9-दरिंदों ने पुलिस को दी चुनौती, अगवा कर दिनदहाड़े छात्रा से किया गैंगरेप
देवरिया, (विशाल चौबे): उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा शनिवार की सुबह भलुअनी थाना क्षेत्र में दो हिस्से में मिले महिला के शव का मामला अभी ठंड भी नहीं पड़ा की दोपहर बाद बरहज नगर क्षेत्र स्थित एक महाविद्यालय के पास छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने लोगों को झकझोर दिया। देर रात घटना की जानकारी होने पर पुलिस के माथे पर भी पसीना उभर आया। एसपी संकल्प शर्मा अस्पताल पहुंच पीड़िता से घटना की जानकारी लेने के साथ ही घटना में शामिल लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का फरमान जारी किया।
10- UP NEWS: योगी ने 550 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती विपक्ष की सरकारों पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि आजादी के बाद से सीतापुर की पवित्र भूमि की उपेक्षा की गयी मगर आज डबल इंजन की सरकार नैमिष तीर्थ के विकास के लिए महा अभियान चला रही है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर के विकास के लिए 550 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।