Budaun News: ऑफिस में महिला से गैंगरेप, कौड़ियों में ली करोड़ों की जमीन... भाजपा MLA समेत 16 पर लगे सनसनीखेज आरोप

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 12:51 AM (IST)

Budaun News: उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के बिल्सी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक हरीश शाक्य सहित 16 लोगों पर शनिवार को सिविल लाइंस थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अदालत को इस बारे में अवगत कराया।

अंगूठा लगवाकर करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप
बता दें कि शहर निवासी एक व्यक्ति ने कोर्ट में बिल्सी विधायक, उनके भाई सत्येंद्र शाक्य, धर्मपाल शाक्य समेत 16 लोगों पर परिवाद दायर कराया था। जिसमें उसने बताया था कि सिविल लाइन क्षेत्र में गांव बुधवाई मार्ग पर उसके पिता की 1.832 हेक्टेयर जमीन थी। भाजपा विधायक के सहयोगी उनके पिता के पास आए और जमीन बेचने को कहा था। पिता ने जमीन बेचने से मना कर दिया। वह लोग उनके पिता को भाजपा विधायक के पास ले गए और जमीन बेचने का दबाव बनाया। पिता ने कहा था कि उनकी जमीन की कीमत 80 लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से 17.38 करोड़ रुपये है। विधायक और उनके सहयोगियों ने 16.50 लाख रुपये में सौदा किया था। एग्रीमेंट पर 40 प्रतिशत और शेष रुपये बैनामा के दिन देने की बात तय हुई थी। उन्होंने मौके पर एक लाख रुपये एडवांस दिया। जिसकी लिखा पढ़ी नहीं की थी। जिसके बाद वह लोग व्यक्ति के पिता पर बैनामा का दवाब बनाने लगे तो उन्होंने 40 प्रतिशत रुपये पहले देने को कहा। तो उन लोगों ने दो मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस से पकड़वाकर पिटाई भी लगवाई। चार करोड़ रुपये की जमीन दिखाकर पिता का अंगूठा लगवाकर करोड़ों की जमीन हड़प ली।

17 सितंबर 2024 को फैसला करने के लिए व्यक्ति की पत्नी को बुलाया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। शिकायत के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो वह कोर्ट की शरण में गए। कोर्ट ने रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। शनिवार को पुलिस ने भाजपा विधायक हरीश शाक्य, उनके भाई सत्येंद्र शाक्य, धर्मपाल शाक्य, बृजेश कुमार शाक्य, हरीशंकर व्यास, अनेगपाल, आनंद प्रकाश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, मनोज कुमार गोयल, शैलेंद्र कुमार सिंह, हरीश्चंद्र वर्मा, रामपाल, चंद्रवती, दिनेश कुमार, विपिन, दिनेश चंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना, धमकाने, सामूहिक दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static