बजट, मुट्ठीभर पूंजीपतियों को छोड़कर बाकी सभी को मायूस करने वाला: मायावती

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 05:43 PM (IST)

लखनऊ/नई दिल्लीः बसपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये बजट को निराश करने वाला बताते हुये कहा कि यह बजट कुछ मुट्ठीभर पूंजीपतियों को छोड़कर बाकी सभी को मायूस करने वाला है। मायावती की ओर से जारी बयान में उन्होंने कहा, ‘‘इस बजट से देश की गरीब, ईमानदार और मेहनतकश जनता की दिन-प्रतिदिन की लगातार बढ़ती हुई समस्या का समाधान संभव नहीं है।'' 

उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए पूछा, ‘‘सरकारी सम्पत्तियों को बेचते रहने से देश का भला कैसे होगा?'' मायावती ने कहा, ‘‘लोगों के पास न तो काम है, ना ही मेहनतकश लोगों को उचित मेहनताना मिल पा रहा है और ना ही बाजार में मांग है जिससे देश की पूरी अर्थव्यव्स्था चरमरा गई है। इसका समाधान इस बजट में ढूंढ पाना बहुत मुश्किल है।'' बजट से भविष्य में जनता की समस्यायें कम होने के बजाय बढ़ने की आशंका व्यक्त करते हुए मायावती ने कहा, ‘‘बजट में आयकर में थोड़ी राहत दी गई है लेकिन जटिल शर्तों के साथ। अगर यह छूट सरल और बिना शर्त होती तो बेहतर होता।'' 

उल्लेखनीय है कि बजट में 2.5 लाख रुपये तक की आय पहले की तरह कर मुक्त रखी गई है जबकि 2.5 से पांच लाख रूपये तक की आय पर पांच प्रतिशत की दर से कर लगेगा। पांच से साढ़े सात लाख रुपये तक की आय पर 10 प्रतिशत, साढ़े सात से 10 लाख रुपये तक की आय पर 15 प्रतिशत, 10 से 12.5 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत और 12.5 से 15 लाख रुपये तक की आय पर 25 प्रतिशत की दर से आयकर का प्रस्ताव किया गया है। वहीं, 15 लाख रुपये से अधिक आय पर 30 प्रतिशत की दर से आयकर लगाने का प्रस्ताव है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static