भारी बारिश के चलते जर्जर भवनों को चिन्हित कराकर कराया जाए खाली:योगी

punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 01:00 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन को आमजन को एलर्ट रहने के संबंध में चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने जनहानि रोकने के लिए अधिकारियों को भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर जर्जर भवनों को चिन्हित कराकर उन्हें खाली कराने के निर्देश भी दिए हैं।

यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और पुलिस के सभी अधिकारियों को भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जर्जर भवनों को चिन्हित कराकर खाली कराया जाए, जिससे भारी वर्षा से होने वाली दुर्घटना में जनहानि रोकी जा सके।

मुख्यमंत्री ने भारी वर्षा से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता और चिकित्सीय सहायता प्रदान करने के लिए समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पीड़ित परिवारों को सहायता राशि और राहत तुरंत वितरित की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static