Bulandshahr Accident News: भीषण सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, 4 की मौके पर दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 09:49 AM (IST)

(वरुण शर्मा)Bulandshahr Accident News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

PunjabKesari

भीषण सड़क हादसे में 4 की मौके पर दर्दनाक मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डिबाई थाना क्षेत्र के दानपुर गांव के पास नोएडा से संभल जा रही मंगलवार की सुबह ईको कार में अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें खाई में गिरने से इनको सवार 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय पुलिस ने अलीगढ़ मेडिकल भर्ती कराया है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस सीओ मौके पर पहुंचे मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे के शिकार सभी लोग जनपद संभल के धनारी थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

PunjabKesari

मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि मामले की जांच कर रहे डिबाई सीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि नीरज नाम का व्यक्ति संभल जिले का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी को छोड़कर ससुराल से घर जा रहा था। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे यह भीषण हादसा हो गया। फिलहाल शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। घायल को मेडिकल रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static