Bulandshahr Accident: टैंकर ने मोटरसाइकिल को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत...2 घायल
punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 11:14 AM (IST)
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां के खुर्जा देहात क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर खलसिया गांव के पास एक टैंकर ने मोटरसाइकिल सवार 3 लोगों को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, और 2 व्यक्ति घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़े....
- सपा आज से शुरू करेगी जातीय जनगणना अभियान, PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से होगी शुरुआत
- टीचर की क्रूरता! 3 साल की मासूम के साथ बेरहमी से की मारपीट, उखड़ गए बच्ची के सिर के बाल
क्या कहती है पुलिस?
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए खुर्जा देहात थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान साजिब (38) के रूप में की गई है। इस दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों की पहचान शाहरुख और खालिद के रूप में की गई।
ये भी पढ़े....
- UP Politics: DP यादव ने अखिलेश के सुर में मिलाया सुर, कहा- जातीय जनगणना होने में नहीं है कोई बुराई
- खुलासा: होम ट्यूटर ने की चीफ फूड सेफ्टी ऑफिसर के घर 30 लाख की चोरी, मास्टर चाबी से वारदात को दिया था अंजाम
फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद अनियंत्रित टैंकर पलट गया और उसका चालक भाग गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है।