Bulandshahr News: परिजन कर रहे थे शादी की तैयारी... इधर युवती प्रेमी के साथ हुई फरार;  गहने और कैश भी ले गई साथ

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 07:20 PM (IST)

Bulandshahr News, (वरुण शर्मा): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शादी से पहले प्रेमिका अपने घर से ज्वेलरी और नगदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। घटना के बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका की तलाश कर रही है। अभी पुलिस किसी को भी बरामद नहीं कर सकी है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, पहासू थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी रूबी (काल्पनिक नाम) की शादी अगैता थाना क्षेत्र में 22 तारीख को होनी थी। परिजन बरात की तैयारी में जुटे थे। परिवार के लोगों ने अपनी लड़की की शादी के लिए जेवरात और दहेज का अन्य सामान इकट्ठा किया हुआ था। घर में जेवरात और पैसा लाकर में रखे हुए थे। बताया गया है कि युवती के गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध पिछले लंबे समय से चल रहा था। आरोप है कि शादी से पहले अपने प्रेमी के साथ रूबी जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। परिवार के लोगों ने थाना पहासू पहुंचकर युवक पर युवती को भगाने का मुकदमा दर्ज कराया है।

परिजनों ने बताया कि एगोटा क्षेत्र से बारात आनी थी। गांव का रहने वाला पिंटू नाम का युवक उसे बहला -फुसलाकर लेकर फरार हो गया। पहासू थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static